संदेश

ad shayari ershadअनगिनत बार लिखा और हर बार मिटाया लिखने से पहले अनगिनत बार लिखा

Sad shayari ershadअनगिनत बार लिखा और हर बार मिटाया लिखने से पहले अनगिनत बार लिखा

चित्र
अनगिनत बार लिखा और हर बार मिटाया लिखने से पहले अनगिनत बार लिखा और हर बार मिटाया लिखने से पहले और मिटाने के बाद  अनगिनत बार लिखा और हर बार मिटाया लिखने से पहले अनगिनत बार लिखा  द से भी मिल न सको, इतने पास मत होना और हर बार मिटाया लिखने से पहले और मिटाने के बा बस वही एक नज़र आया पर मैं लिखना चाहता हूं एक बार अमिट स्याही से क़लम सहमत होगी                काग़ज़ जगह देंगे मैं जानता हूं   एक दिन लिख ही दूंगा तुम्हारा  नाम मेरे नाम के साथ मैंने बरसों पहले तुम्हारे नाम लिखे थे बहुत सारे ख़त जिनको बिना ताले के लाल डिब्बे में पोस्ट करता रहा किसी ने चालाकी से चुरा लिए थे इन दिनों वे सारे ख़त वायरल हो रहे हैं और मिटाने के बाद बस वही एक नज़र आया पर मैं लिखना चाहता हूं एक बार अमिट स्याही से क़लम सहमत होगी काग़ज़ जगह देंगे                              मैंने बरसों पहले तुम्हारे नाम लिखे थे बहुत सारे ख़त जिनको बिना ताले के लाल डिब्बे में पोस्ट करता रहा किसी ने चालाकी से चुरा लिए थे इन दिनों वे सारे ख़त वायरल हो रहे हैं  और मिटाने के बाद बस वही

दिल का हर ज़ख़्म मोहब्बत का निशाँ हो

चित्र
दिल का हर ज़ख़्म मोहब्बत का निशाँ हो  जैसे  देखने वालों को फूलों का गुमाँ हो जैसे  तेरे क़ुर्बां ये तेरे इश्‍क़ में क्या आलम है हर नज़र मेरी तरफ़ ही निगराँ हो जैसे  यूँ तेरे क़ुर्ब की फिर आँच सी महसूस हुई  आज फिर शोला-ए-एहसास जवाँ हो जैसे  दिल का हर ज़ख़्म मोहब्बत का निशाँ हो जैसे  देखने वालों को फूलों का गुमाँ हो जैसे  तेरे क़ुर्बां ये तेरे इश्‍क़ में क्या आलम है हर नज़र मेरी तरफ़ ही निगराँ हो जैसे  यूँ तेरे क़ुर्ब की फिर आँच सी महसूस हुई  आज फिर शोला-ए-एहसास जवाँ हो जैसे  तीर पर तीर बरसते हैं मगर ना-मालूम ख़म-ए-अबरू कोई जादू की कमाँ हो जैसे  उन के कूचे पे ये होता है गुमाँ ए ‘उनवाँ’ ये मेरे शौक़ के ख़्वाबों का जहाँ हो जैसे जीने का तेरे ग़म ने सलीक़ा सिखा दिया  दिल पर लगी जो चोट तो मैं मुस्कुरा दिया  टकरा रहा हूँ सैल-ए-ग़म-ए-रोज़गार से  चश्‍म-ए-करम ने हौसला-ए-दिल बढ़ा दिया  अब मुझ से ज़ब्त-ए-शौक़ का दामन न छूट जाए  उन की नज़र ने आज तकल्लुफ़ उठा दिया  अपनी निगाह में भी सुबुक हो रहा था मैं अच्छा हुआ के तुम ने नज़र से गिरा दिया  ‘उनवाँ’ निगाह-ए-दोस्त का अंदाज
चित्र
SAD SHAYARI. Ershad ☝😓😏😏 have lots of shayaries which are compleatly owesome and graceful. हाँ नही बस देती है इनकार मेरी ज़िन्दगी  फूल मांगूं देती है बस खार मेरी ज़िन्दगी कुछ नही बस चंद बरसों ही है गुज़री उम्र यह  फिर भी लग रही है मुझको भार मेरी ज़िन्दगी हूँ कांच का मैं आईना सब देखते हँस कर मुझे  फिर टूटती छन्नाक से हर बार मेरी ज़िन्दगी नफरतों की आंधियों में दीप सा जलता रहा  मांगती है चाहती है प्यार मेरी ज़िन्दगी ना तो ये करती है कुछ ना ही सुनती है मेरी  बन गयी ज्यों देखिए सरकार मेरी ज़िन्दगी सांस भी लेता हूँ तो है काटती पल पल मुझे खंजरों पर लेटा हूँ है धार मेरी ज़िन्दगी जोरकर सपनों को अपने था बनाया इक सितार  और बन बैठी है टूटी तार मेरी ज़िन्दगी ढूंढता हूँ ज़िन्दगी की अब कहानी ऐ "पथिक" कब तलक बनकर रहे अखबार मेरी ज़िन्दगी

Samsung Galaxy Prime 16GB J327 J3 AT&T T-Mobile Unlocked Smartphone - Silver (Renewed

amazonaffileate.blogspot.com Saturday, 23 May 2020 Samsung galaxy prime Submit  Samsung Galaxy Prime 16GB J327 J3 AT&T T-Mobile Unlocked Smartphone - Silver (Renewed